पूर्णियाँ जिला इकाई शाखा का गठन
हिन्दी साहित्य के विकास, भारतीय संस्कृति के सम्बर्द्धन व साहित्यिक गतिविधि में संलग्न चर्चित साहित्यिक संगठन "तरुणोदय साँस्कृतिक विकास परिषद खगहा,मीरगंज पूर्णिया (बिहार) की पूर्णियाँ जिला इकाई शाखा का गठन परिषद के अध्यक्ष गंगेश पाठक की अध्यक्षता में हुआ। इस क्रम में परिषद् के संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील समदर्शी के अलावे कई साहित्यकारों के समक्ष सर्वसम्मति से पूर्णियाँ जिला शाखा के अध्यक्ष गोपाल चन्द्र घोष मंगलम्, उपाध्यक्ष किशोरी बबीता चौधरी, सचिव उत्तम केशरी, कोषाध्यक्ष प्रो. जयशंकर प्रसाद यादव बनाए गए साथ ही सदस्य का पदभार डॉ. श्यामदेव राय,पं0 चन्द्रशेखर झा, रंजित तिवारी, कपिलदेव 'कल्याणी' पूर्णियों को सौंपा गया। जिला इकाई गठन के बाद प्रख्यात कवि बाबा बैद्यनाथ झा की सहभागिता सहित एक भव्य काव्य-संध्या का आयोजन रंगभूमि मैदान,पूर्णियाँ के निकट कवि मंगलम् के आवास पर हुआ,जिसमें उपर्युक्त रचनाकारों के साथ युवा कवि दिनकर दिवाना भी थे।इस आयोजन के बाद अब परिषद की जिला इकाई कार्यालय से भी योजनानुसार हिन्दी साहित्य के प्रचार- प्रसार का संगनात्मक कार्य किया जाता रहेगा तथा संगठन का विस्तार भी होगा।