जन आंदोलनों, कार्यक्रमों, गतिविधियों की निगरानी हेतु आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कंट्रोल रूम/वार रूम स्थापित
लखनऊ, 09 अप्रैल 2023
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ‘‘जय भारत सत्याग्रह’’ अभियान के तहत आयोजित होने वाले जन आंदोलनों, कार्यक्रमों, गतिविधियों की निगरानी हेतु आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कंट्रोल रूम/वार रूम स्थापित किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे की मौजूदगी में कंट्रोल रूम का फीता काटकर शुभारंभ किया।
प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कंट्रोल रूम उद्घाटन के उपरांत 17 सदस्यीय टीम के साथ बैठक करते हुए कहा कि ‘‘जय भारत सत्याग्रह अभियान’’ के तहत मोदी सरकार में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, व्याप्त आर्थिक भ्रष्टाचार जैसी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किये जा रहे धरना प्रदर्शन, मशाल जुलूस तथा ज्वलंत मुद्दों पर प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजना आदि कार्यक्रमों को ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए अत्यंत गंभीर है।
जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि एआईसीसी के निर्देश पर राज्यवार कंट्रोल रूम स्थापित करने का मकसद प्रदेशों की समस्त जिला/शहर इकाइयों, सभी फ्रंटल संगठनों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे आंदोलनों, कार्यक्रमों इत्यादि गतिविधियों की निगरानी कर रिपोर्ट तैयार करना और एआईसीसी को प्रेषित करना है। राज्य स्तर पर स्थापित उ0प्र0 कांग्रेस कंट्रोल रूम में पूर्व विधायक इंदल रावत, वीरेन्द्र मदान, सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, ओंकारनाथ सिंह, वीरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय, बृजेन्द्र सिंह, शाहनवाज मंगल, सिद्धी श्री, प्रज्ञा सिंह, विक्रम पाण्डेय, संजय मौर्या, रेहान अहमद खान, विजय बहादुर, शहाना सिद्दीकी, अमित श्रीवास्तव, सुशील वाल्मीकि, सुभाष पाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर अनुशासन समिति चेयरमैन, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, प्रदेश महासचिव प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, मीडिया संयोजक अशोक सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह डीपी, नईम सिद्दीकी, कैप्टल वंशीधर मिश्रा, दिलीप शर्मा, एआईसीसी सदस्य प्रभाकर मिश्रा, मेहताब जायसी, फरहाना आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।