17अप्रैल को डॉ लक्ष्मी ना सुधांशु की 49 वी पुण्यतिथि मनाई जाएगी
चर्चित साहित्यिक संगठन तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद द्वारा गोपाल चंद्र घोष, मंगलम की अध्यक्षता में दोपहर 2 : 30 से मीरगंज स्थित खगहा श्रीहरि साहित्य सश्रीहरि डॉ लक्ष्मी ना सुधांशु जी की 49 वी पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। जिसमें पूर्णिया जिले के क्षेत्रीय साहित्यकार में बाबा बैधनाथ के अलावा अररिया, कटिहार सहरसा के नामचीन साहित्यकार भाग लेंगे यह जानकारी परिषद उपाध्यक्ष सुशील समदर्शी, ने की। बहरहाल विचार सह काव्य गोष्ठी में साहित्य प्रेमी जनप्रतिनिधि भी सादर आमंत्रित है