राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 द्वारा ‘जननी सम्मान समारोह’ हर्षोल्लास से मनाया गया
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 द्वारा सिटी माँटेसरी स्कूल गोमतीनगर, में हर्षोल्लास से ‘जननी सम्मान समारोह’ की लाँचिंग के साथ 14 मातृशक्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें श्रीमती सावित्री देवी, श्रीमती पुष्पा अवस्थी, श्रीमती निर्मला सिंह, डॉ0 विभा अग्निहोत्री, डॉ0 वन्दना उप्रेती, डॉ0 रज़िया परवीन, श्रीमती नलिनी पांडे, सुश्री रुचि मिश्रा, सुश्री प्रीति चतुर्वेदी, श्रीमती श्रीराज दीक्षित, श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल, पद्मश्री डॉ0 विद्याविन्दु सिंह, श्रीमती डिंपल त्रिवेदी एवं श्रीमती कमला किशोरी सम्मिलित हैं।
संस्थान के उक्त कार्यक्रम में जननी विषय पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ कवि श्री कलीम कैसर, स्माइल मैन श्री सर्वेश अस्थाना सहित देश के विख्यात कवियों ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमरनाथ उपाध्याय, आई0ए0एस0, विशेष सचिव, संस्कृति विभाग, उ0प्र0 शासन रहे एवं समारोह की अध्यक्षता विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, उ0प्र0 शासन एवं मा0 अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 डॉ0 अखिलेश कुमार मिश्र, आई0ए0एस0 ने द्वारा की गई।
मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा संस्थान की सराहना करने के साथ ही यह कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम मातृशक्ति को प्रोत्साहन प्रदान करेंगे और राज्यकर्मी साहित्यकारों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम साहित्य जगत में बहुत ही महत्वपूर्ण है। वहीं संस्थान के मा0 अध्यक्ष द्वारा जननी का स्थान सर्वोपरि बताते हुए कहा गया कि हम सभी की प्रथम गुरु माँ होती हैं, उनका परिवार, समाज और देश के विकास में योगदान अतुलनीय है। अतः हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि देश में साहित्य के समावेशी विकास के लिए महत्वपूर्ण जननी की भूमिका को समुचित महत्व दिया जाय। संस्थान की महामंत्री डॉ0 सीमा गुप्ता ने कहा कि संस्थान इस कार्यक्रम को लाँच कर के हर्ष की अनुभूति कर रहा है। आगामी समय में कई नये साहित्यिक कार्यक्रमों की रूप रेखा भी संस्थान तैयार कर रहा है जिन्हें शीघ्र ही आपके सम्मुख लेकर आया जायेगा, जिससे समस्त उत्तर प्रदेश के राज्यकर्मी एवं सेवानिवृत्त साहित्यकार लाभान्वित होंगे।
संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथियों/कवियों के साथ साथ संस्थान के सभी पदाधिकारी जिनमें श्री विजय त्रिपाठी, डॉ0 शोभा दीक्षित ‘भावना’, श्री चन्द्रदेव दीक्षित ‘चन्द्र’, श्री सुरेश चन्द्र पाण्डेय, डॉ0 रविशंकर पाण्डेय, डॉ0 उमेश चन्द्र वर्मा ‘आदित्य’, श्री मनीष गुप्त ‘कबीर’, डॉ0 हरी प्रकाश ‘हरि’, श्री रवि प्रकाश मिश्र ‘सूर्य’, श्री अनन्त प्रकाश तिवारी, श्री सुरेन्द्र गौतम, डॉ0 अम्बरीश कुमार सिंह, श्रीमती रेनू वर्मा, श्री राजेश वर्मा, श्री बृजेश कुमार सिंह, श्रीमती मीना गौतम, श्री अनुपम आनन्द, श्री विपुल मिश्र, श्री अभिषेक पाण्डेय सहित संस्थान के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।