जानकीपुरम में मिश्रा स्टडी प्वाइंट की दूसरी शाखा का उद्घाटन सम्पन्न
लखनऊ : मिश्रा स्टडी प्वाइंट की जानकीपुरम सेक्टर आई स्थित द्वितीय ब्रांच का उद्घाटन समारोह धूमधाम से मनाया गया। सफलतम 9 वर्ष पूर्ण कर चुके संस्थान की दूसरी ब्रांच का शुभ दिन आचार्य श्रवण कुमार दीक्षित जी द्वारा ईश्वर की आराधना पूजन हवन से प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात उद्घाटन श्री श्री मां आनंद आश्रम प्रमुख परमपूज्या श्रीमती पुष्पा मिश्रा जी (माताजी) द्वारा फीता काटकर किया गया । इस शुभ अवसर पर आनंद आश्रम व्यवस्थापक पीयूष मिश्र जी, लखनऊ नगर निगम उपसभापति प्रदीप कुमार शुक्ला जी(टिंकू भैया), जानकीपुरम के पार्षद दीपक मिश्रा , भवानीगंज वार्ड पार्षद संतोष राय, लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉo ऋषि, एडवोकेट बृजेश मिश्र, लखनऊ उत्तर सहभाग कार्यवाह शुभम चतुर्वेदी, सुधीर पांडे, उजाला हॉस्पिटल से डॉ. कुलदीप तिवारी एवं कई क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे। मिश्रा स्टडी प्वाइंट प्रबंध निदेशक मुकेश मिश्रा ने समारोह में उपस्थित जनमानस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापक की ईमानदार मेहनत बच्चों में निश्चित ही सकारात्मक परिवर्तन लाती है, इसीलिए यह संस्थान सर्वदा इसी प्रकार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण, समाज एवं राष्ट्र उन्नति में योगदान जारी रखेगा।