कल तिलक हाल में राजा महराजाओं का लगेगा दरबार
लखनऊः 21 मार्च, 2023 उत्तर प्रदेश में हेरीटेज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में स्थित सभी किलों, महलों के राजा महाराजा एवं उनके प्रतिनिधियों को कल 22 मार्च, 2023 को दोपहर 12ः00 बजे विधानभवन स्थित तिलक हाल में आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में पुराने किलों को पीपीपी मॉडल पर जीर्णोद्धार कर पर्यटन के लिए उपयोगी बनाने के लिए विचार-विमर्श किया जायेगा। प्रदेश में बड़ी संख्या में किले, महल एवं गढ़ी मौजूद हैं। अकेले बुन्देलखण्ड में 31 किले अस्तित्व में हैं। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की ओर से किया जा रहा है। इस बैठक में विधान परिषद के सभापति समेत निवेशक तथा विशेषज्ञ भाग लेंगे। इन किलों को राजस्थान की तर्ज पर जीर्णोद्धार कर प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा।
नोट-समाचार के साथ प्रकाशित फोटो महाराज शिवाजी के जीवन के महानाट्य से प्रस्तुति की है।