श्री अजय चन्द्र चौबे को जवाहर बाल मंच का राष्ट्रीय समन्वयक (कोआर्डिनेटर) नियुक्त
श्री राहुल गांधी जी के निर्देश पर जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ जी वी हरि जी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फायर ब्रांड प्रवक्ता श्री अजय चन्द्र चौबे को जवाहर बाल मंच का राष्ट्रीय समन्वयक (कोआर्डिनेटर) नियुक्त किया है।श्री अजय चन्द्र चौबे ग़ाम -पहारपुर खुर्द, तहसील -जखनिया जिला-गाजिपुर के मूल निवासी हैं जिनके पिता श्री विजय प्रकाश चौबे जखनियां में अधिवक्ता हैं। श्री अजय चन्द्र चौबे बीए,एम० ए० ,बी० एड०,एम०एड०, शिक्षा शास्त्र विषय से यू० जी० सी ०-जे० आर० एफ० के साथ साथ पी० जी ०डी० जे ०एम० सी० भी हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति से अपना राजनीतिक कैरियर प्रारम्भ किया है फिर युथ कांग्रेस इलेक्शन कमीशन में ए आर ओ के रूप में बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, हरियाणा एवं एन०एस० यू ०आइ ० आर०ओ० के रूप में हिमाचल प्रदेश के संगठन का चुनाव कराया।जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव से लेकर यूथ इंटक के प्रदेश सचिव एवं भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव के रूप में कार्य करने का अनुभव भी है। साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एन एस यू आइ के कंट्रोल रूम में कार्य करने का भी लम्बा अनुभव है। वर्तमान में श्री अजय चन्द्र चौबे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फायर ब्रांड प्रवक्ता हैं। श्री अजय चन्द्र चौबे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सबसे फायर ब्रांड वक्ता के रूप में ख्याति प्राप्त हैं। श्री अजय चन्द्र चौबे ने जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय समन्वयक (कोआर्डिनेटर) नियुक्त किए जाने पर माननीया सोनिया गांधी, माननीय श्री राहुल गांधी, माननीया श्रीमती प्रियंका गांधी एवं जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ जी० वी० हरि जी को कोटि -कोटि आभार एवं धन्यवाद दिया। श्री अजय चन्द्र चौबे ने बताया कि सात वर्ष से लेकर अट्ठारह वर्ष के बच्चों के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक तथा शैक्षिक व नैतिक मूल्यों एवं सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करता है।