योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष अभिनंदनीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आत्मविश्वास से भरपूर-हरिश्चंद्र श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता भाजपा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सफल और ऐतिहासिक कार्य करने बाली तथा सुशासन को धरातल पर उतार कर 6 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण करने पर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ने विशेष वार्ता में कहा कि योगी जी ने मुख्यमंत्री के रूप में कड़े और बड़े फैसले लेकर उत्तर प्रदेश का इतिहास बदलने का अद्भुत कार्य किया है। उत्तरप्रदेश को अपराधी मुक्त करने का निर्णय हो , बड़े बड़े दुर्दांत माफ़ियाओ के खि़लाफ़ निर्णायक कार्यवाही हो ,वैश्विक ओद्यौगिक समिट सफलता पूर्वक करके बड़ा निबेश का लक्ष्य हासिल करना हो , प्रत्येक जनपद में मेडिकल कॉलेज , आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की स्थापना , खेल विश्वविद्यालय की स्थापना , फ़ोरेंसिक विश्वविद्यालय की स्थापना , आयुर्विज्ञान संस्थान , हेल्थ एटीएम , MBBS और PG कोर्सेज की छात्रों की सीटे दुगुनी करना चिकित्सा के क्षेत्र को मेडिकल टूरिज्म का हब बनाने की दिशा में बड़ा कार्य , एक्सप्रेस वे का निर्माण , ग़रीब कल्याण योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन , बिना घूस के सरकारी नौकरियों को पारदर्शी ढंग से प्रतिभाशाली युवाओं को नियुक्ति , किसानों की स्मृद्धि और खुशहाली को DBTL के माध्यम से तथा बिजली , खाद और सिंचाई के पानी की उपलब्धता कर साकार करना ,महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से सशक्तिकरन , खेल प्रतिभाओं के विकास ,बनटंगिया बचित समूह को मकान , बिजली ,शौचालय ,स्कूल और रोज़गार देकर वंचित समाज के उत्थान की चिंता तथा अयोध्या में श्री रामलला का मन्दिर निर्माण , विंध्यवासिनी कारीडोर नैमिष तीर्थ क्षेत्र का विकास कर पर्यटन की अपार संभावना को साकार करना, एक ज़िला एक उत्पाद को वैश्विक बाज़ार देना तथा जवाबदेह शासन प्रशासन प्रदेश को देना अपने आप में प्रदेश को रामराज्य की तरफ़ ले जाना है। संतों की वाणी सन्त राम में अंतर नाही को साकार करता है।