समाज कल्याण मंत्रालय, उत्तर प्रदेश से छात्रवृत्ति मिलने में नहीं होगा कोई व्यवधान - असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्व.प्र .), समाज कल्याण, उ०प्र०
लखनऊ : 26 मार्च,2023 समाज कल्याण विभाग के माध्यम से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने वाले जिन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर आवेदन किया है, किंतु उनके शिक्षण संस्थान द्वारा अग्रसारित नहीं किया गया है या किसी तकनीकी कारण से व्यवधान है, उनके हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2023-24 में 15 अप्रैल से 15 जून के मध्य पोर्टल पुनः खोले जाने का निर्णय लिया गया है। भारत सरकार ने इसकी सहमति दे दी है, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। “ किसी छात्र/छात्रा को उनके विद्यालय या संस्था की गलती की सजा नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे सभी आवेदन अगले वित्तीय वर्ष में प्रोसेस किए जायेंगे।“ यह जानकारी असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्व.प्र .), समाज कल्याण, उ०प्र० ने पत्रकारों को दी है।