गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 महमूद इलाही की बरसी यादगारी कार्यक्रम
लखनऊ। गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति (कार्यवाहक) समालोचक और स्कालर, उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के पूर्व चैयरमेन प्रो0 महमूद इलाही की बरसी के अवसर पर उनके शिष्य ने सालाना यादगारी कार्यक्रम और मुशायरे का आयोजन किया। यह कार्यक्रम त्रैमासिक पत्रिका ‘अदबी नशेमन’ के तत्वावधान में उसके कार्यलय में हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के मंत्री श्री दानिश आज़ाद अंसारी के पिताश्री और वरिष्ठ समाजिक कार्यकता श्री समीउल्लाह अंसारी ने की। इस अवसर पर विश्षिट सेवाओं के लिए दानिश महल अमीनाबाद के मोहम्मद नईम और पत्रकारिता के लिए मोहम्मद गुफरान नसीम को महमूद इलाही अदबी नशेमन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सूचना निदेशालय के पूर्व उपनिदेशक डा0 वज़ाहत हुसैन रिज़वी और मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्विद्यिलय के असि0 प्रो0 डा0 अकबर अली शरीक हुए। वक्ताओं ने प्रो0 महमूद इलाही के साहित्यिक, शैक्षिक सेवाओं पर विस्तार से रोशनी डाली। इससे पूर्व अदबी नशेमन के सम्पादक डा0 सलीम अहमद ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आरम्भ छात्र मोहम्मद यामान मुस्तफा ने कुरान की तिलावत से किया। मुशायरे में डा0 मखमूर काकोरवी, रफअत शैदा, ताज लखनवी, मोईद रहबर, नसीर अहमद नसीर, डा0 मंसूर हसन, तारिक सख़ा, नजमी लखनवी, उस्मान आज़िम, आमिर मुख़्तार, जलाल लखनवी, मन्जूर परवाना, आशिक राय बरेलवी आदि ने अपना कलाम पेश किया।