ललितपुर जनपद की बेटी महक पंथ द्वारा स्ट्रॉबेरी की खेती सफलता पूर्वक
ललितपुर जनपद की बेटी महक पंथ द्वारा स्ट्रॉबेरी की खेती सफलता पूर्वक करके किसानों के बीच बदलते दौर में अपनी परम्परागत खेती के स्थान पर एक नयी राह दिखायी है। गौरतलब है कि दूसरे वर्ष भी महक पंथ द्वारा की गयी स्ट्रॉबेरी की खेती ने ललितपुर जनपद का गौरव बडाया है। महक पंथ द्वारा कृषि की नई तकनीक मलचिंग विधि द्वारा पौधे रोपे गए एवं पूर्णतया जैविक खाद का उपयोग किया गया । कृषि क्षेत्र मे नया करने की प्रेरणा एवं ललितपुर जनपद मे सरकारी योजनाओं से किसानो को लाभ मिले ऐसा मेरा मकसद है । स्ट्रॉबेरी की फल की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी हुई हैं।