महाशिवरात्रि -जलाभिषेक करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी
चित्रकूट । महाशिवरात्रि का पर्व जिले में बहुत ही हर्षोल्लास एवं भक्ति भावना के साथ मनाया गया । सभी शिवालयों में बम बम भोले हर हर महादेव की गूंज रही। सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तजन जलाभिषेक कर और पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए शिव आराधना किया राम घाट स्थित मतगनजन स्वामी शिवमंदिर में सुबह 4:00 बजे से ही जलाभिषेक करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी, लाखों श्रद्धालुओं ने मां मंदाकिनी में डुबकी लगाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। भीड़ अधिक होने के कारण तहसीलदार राकेश कुमार पाठक के साथ उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह मय फोर्स के मुस्तैद रहे ।जलाभिषेक कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में शाम तक चलता रहा । देर शाम महेंद्र राजा की शिव बारात पंडित विपिन बिहारी पुजारी के नेतृत्व में धूमधाम से गाजा बाजा हाथी घोड़ा पालकी के साथ निकाली गई जिसमें हजारों शिवभक्त शामिल रहे। इसी क्रम में शास्त्री नगर के शोभा सिंह पुरवा स्थित शिव मंदिर में श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन किया गया इसके बाद भांग ठंडई का प्रसाद बांटा गया और शाम को विशाल भंडारा हुआ इस धार्मिक आयोजन में जौहरीलाल व जालपा के की प्रेरणा से संयोजक सुनील जयसवाल के साथ भागवत विनोद जयसवाल प्रीतम बाबा मेघा अंकुश मंदिर महेश निहाल विष्णु शिव प्रसाद यादव दीपू मनीष नितिन अनिरुद्ध आदि भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया । इसके अलावा जिला मुख्यालय स्थित कोठी तालाब स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में महेश जायसवाल के संयोजक में नगर पालिका मार्केट के सभी व्यापारियों ने महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था, इतना ही नहीं मंदिर तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है फिर भी युवा उत्साही व्यापारियों ने मंदिर तक पहुंचने के लिए बांस बल्ली के सहारे अस्थाई रास्ता बनाकर श्रद्धालुओं के आने जाने की शानदार व्यवस्था की थी आकांक्षा एंपोरियम के मालिक राजीव वर्मा रोहित गुप्ता अनुराग शुक्ला कल्लू सोनी अबरार आरिफ सुनील राम लखन एके सिंह इश्तियाक तारिक आज सभी व्यापारियों का सहयोग सराहनीय रहा इस अवसर पर विशाल कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया गया इसमें हजारों लोगों ने प्रसाद पाया