ब्रिटेन में रहकर हिन्दी के प्रति जयवर्मा की साधना हम सबके लिए प्रेरणा की बात -सत्यदेव पचौरी
लखनऊ। शतरंग प्रकाशन तथा प्रयागराज से प्रकाशित नूतन कहानियां मासिक पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में दैनिक भास्कर के लखनऊ ब्यूरो प्रमुख रहे वरिष्ठ पत्रकार,संपादक सुरेन्द्र अग्निहोत्री के संपादन में लंदन निवासी प्रवासी भारतीय लेखिका जय वर्मा के साहित्यिक योगदान पर प्रकाशित पुस्तक जय वर्मा की साहित्यिक दृष्टि एवं सृष्टि का विमोचन उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान,हजरतगंज, लखनऊ में प्रेमचंद सभागार, किया गया है।
इस अवसर पर साहित्य,कला एवं संस्कृति तथा राजभाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सुश्री मीनू खरे निदेशक आकाशवाणी,अर्चना गुप्ता,कहानीकार, ,डा.सुमन सिंह,कहानीकार, को नूतन कहानियाँ साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया।विशाखापटनम से प्रकाशित विज स्टील की राजभाषा पत्रिका सुगंध के लिए संपादक गोपाल जी को शतरंग टाइम्स राजभाषा सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि ब्रिटेन में रहकर हिन्दी के प्रति इनकी साधना हम सबके लिए प्रेरणा की बात है।इस पुस्तक के संपादक श्री सुरेन्द्र अग्निहोत्री विशेष रूप से प्रशंसा के पात्र हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री अग्निहोत्री जी का विशाल अनुभव एवं अपने मूल स्वभाव से ही साहित्य के प्रति अनुराग रखने के कारण पुस्तक में विविध विषयों के सफल, सार्थक एवं सहज समायोजन देखने को मिल रहा है। डॉ. आनंद सिंह ने पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में लेखिका जय वर्मा ने अनेक संस्मरण सुनाए और अग्निहोत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।, डॉ0 पवनपुत्र बादल,मैथ्यू टर्पिन
नॉटिंघम यूके , डॉ0 रविशंकर पांडेय ,डॉ0दिनेश चन्द्र अवस्थी,हरिश्चंद्र श्रीवास्तव,महेन्द्र तिवारी,कैलाश जैन ने भी विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन मुक्तिनाथ झा ने किया।
class="separator" style="clear: both;">