किसी भी पटल पर कोई पत्रावली तीन दिन से अधिक लंवित रखने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाय - स्वतंत्रदेव सिंह
लखनऊ: 13 अप्रैल, 2022
उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने आज उदयगंज लखनऊ स्थित सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जलशक्ति मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को फाइलों के रख-रखाव तथा साफ सफाई के संबंध में कड़े निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के संकल्प को साकार करने के लिए आमजन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाय।
जलशक्ति मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि फाइलों का तत्काल निस्तारण कराया जाए, किसी भी पटल पर कोई पत्रावली तीन दिन से अधिक लंवित रखने बाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाय, किसी भी स्तर पर लापरवाही ना बरती जाए। उन्होंने फाइलों को जानबूझकर रोके रखने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दंडित किए जाने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष श्री ए०के० सिंह सहित अन्य प्रमुख अभियंता एवं मुख्य अभियंता उपस्थित थे।