उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने केजीएमयू पहुंचकर किया औचक निरीक्षण
लखनऊ: 05 अप्रैल, 2022उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री, श्री ब्रजेश पाठक ने आज यहाँ केजीएमयू पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने केजीएमयू की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक व्यवस्थित एवं सुदृढ़ किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
श्री पाठक ने केजीएमयू में मरीजों से बात कर उनकी समस्याओं को समझा और संबंधित अधिकारियों को मरीजों की समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए।