85वें स्थापना दिवस पर 02 अप्रैल, 2022 को एक विशेष कार्यक्रम 'मन का रेडियो' का आयोजन

 लखनऊ,आकाशवाणी, लखनऊ अपने 85वें स्थापना दिवस पर 02 अप्रैल, 2022 को एक विशेष कार्यक्रम 'मन का रेडियो' का आयोजन उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, हुसैनगंज मैट्रो स्टेशन पर किया जायेगा। जिसमें जन-सामान्य की रेडियो से अपेक्षाओं पर उनके विचार जानेंगे।


1. 'मन का रेडियो प्रतियोगिता 11 से 12 बजे तक। -


2. आकाशवाणी का सफर मीनू खरे, कार्यक्रम प्रमुख, आकाशवाणी, लखनऊ।


3. वक्तव्य कुमार केशव, एम0डी0, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन


4. चुनाव सेल्फी एवं स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण ।


5. 'मन का रेडियो' प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण।