लखनऊ: 13 अप्रैल, 2022
उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’ ने डॉ0 भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि शोषितों एवं वंचित वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए बाबा साहेब द्वारा किये गये संघर्ष को हमेशा याद किया जायेगा। ये डॉ0 आंबेडकर के संघर्ष का ही परिणाम है कि उन्होंने 32 डिग्रियां प्राप्त की और दलित समाज के उत्थान के लिए कार्य किया।
डॉ0 आंबेडकर संविधान सभा के अध्यक्ष बने और आजादी के बाद भारत के संविधान निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया।