उडन दस्ता के डॉ0 संतोष पाण्डेय (स0प्रो0) व डॉ प्रशांत मिश्रा (स0प्रो0) द्वारा अजय भाष्कर को मौके पर नकल करते हुए पकड़ा


 झांसी,थाना नवाबाद क्षेत्रान्तर्गत बुन्देलखण्ड वि0वि0 में आयोजित परीक्षा में बी0एस0सी0 परीक्षा के भौतिक विज्ञान के द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान उडन दस्ता के डॉ0 संतोष पाण्डेय (स0प्रो0) व डॉ प्रशांत मिश्रा (स0प्रो0) द्वारा अजय भाष्कर को मौके पर नकल करते हुए पकड़ा गया । जिस सम्बन्ध में दिनाँक 06.04.22 को वादी प्रो0 श्री सुनील प्रजापति केन्द्राध्यक्ष नवीन परीक्षा बुन्देलखण्ड वि0वि0 झाँसी द्वारा थाना नवाबाद पर तहरीरी सूचना देकर मु0अ0सं0 145/22 धारा 3/9/10 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 व 66D आईटी एक्ट अभियुक्त अजय भाष्कर व अन्य अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। 

      टीमो के अथक परिश्रम एवं विवेचना के क्रम में प्राप्त साक्ष्य व संदिग्धो से पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि प्रकरण सिर्फ नकल करने का न होकर पेपर लीक/वायरल करने की घटना का होना पाया गया। सभी टीमो द्वारा कुल 32 संदिग्ध व्यक्तियों (महिला/पुरूष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी । जिसमे ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अजय भाष्कर के मोबाइल पर प्रश्न पत्र की प्रति अजय निरंजन द्वारा भेजी गयी। अजय निरंजन से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त प्रशन् पत्र की प्रति कु0 आसमा द्वारा भेजी गयी है कु0 आसमा को कु0 मुस्कान ने प्रश्न पत्र भेजा था । कु0 मुस्कान से को उसके चाचा राजदीप यादव जो कि श्रीराम महाविद्यालय बंगरा में लिपिक के पद पर कार्यरत है के द्वारा उक्त प्रश्न पत्र भेजा गया था। ।सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।