लखनऊ ,भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मण्डल द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला सप्ताह दिनांक 2 मार्च से 8 मार्च तक पूर्ण उत्साह से मनाया गया। दिनांक 08 मार्च 2022 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबन्धक श्री अजय कुमार खन्ना ने समाज मे महिलाओं का महत्व , महातम्य और उनके योगदान को रेखांकित किया। इस क्रम मे बैंक द्वारा महिला कर्मियों को विभिन्न मेडिकल परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हेतु डाक्टरों के साथ वार्ता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बैंक ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ज़रूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीने भेंट की जिससे वे अपने आर्थिक स्तर को ऊपर उठा सके।
मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज के विभिन्न क्षितिजों पर उच्च मानक स्थापित करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमें श्रीमती वंदना सहगल, श्रीमती सतिन्दर कौर प्रमुख है।
बैंक की महिला कर्मियों द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमओं का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डल की महिला कर्मियों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया एवं विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
श्री खन्ना ने बैंक में उत्क्रष्ठ कार्य करने वाली महिला कर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।