सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव ’ धूम धाम से मनाया



 

लखनऊ, 05-03-2022 दिन शनिवार को सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से. क्यू अलीगंज ने अपना वार्षिकोत्सव ‘Splash’ धूम धाम से मनाया।

          मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर माँ शा्रदे की वंदना के पश्चात, प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया और अपनी प्रस्ताविकी में कार्यक्रम की रुपरेखा व विद्यालय की गतिविधियों को बताया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ आचार्य श्रीमान दिनेश चन्द्र जोशी के 32 वर्षो की लगन व मेहनत का सम्मान कर उन्हे अंगवस्त्र भेट कर सम्मान किया गया। विद्यालय के मेहनती व कर्मठ कर्मचारी छत्रपाल यादव की 36 वर्ष की सेवाओं का भी सम्मान मु0 अतिथि द्वारा किया गया।  तत्पश्चात बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 मे सर्वाधिक अंक पाने वाली बहन अक्षया त्रिपाठी, कक्षा 10 मे वंशिका अग्रवाल तथा क्षेत्रीय गणित विज्ञान प्रीतयोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सिद्धि सामवेदी  को मुख्य अथित महापौर संयुक्ता भाटिया जी ने  सम्मानित किया तथा 90% से अधिक अंक पाने वाले भैया बहनों का सम्मान कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान जे पी सिंह, मा0 कौशल जी वारिष्ठ प्रचारक ओमपाल जी तथा प्रदेश निरीक्षक राजेंद्र बाबू द्वारा किया गया।


          कक्षा नर्सरी के नन्हे मुन्नो द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों को पुष्प् भेंट करना, सभी को प्रसन्ता से भर दिया। इसके उपरान्त कक्षा अष्टम के भैयाओं द्वारा बहुत ही सुन्दर गणेश वन्दना और बहनो द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी।

 

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के प्रबन्धक और प्रधानाचार्य जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूँ कि इस विद्यालय में संसकृति के साथ-साथ टेकनॉलोजी का प्रयोग कर विद्यालय को उच्च शिखर पर ले जाने का प्रयास कर रहे है।

 

रंगारंग कार्यक्रम का प्रारम्भ कक्षा एक के भैया-बहनो के द्वारा मैने कहा फूलो से हुआ। श्रीमती पारुल गुप्ता द्वारा निर्देशित नाटक ‘Mother’s Day’  ने भारतीय समाज में माँ की महत्ता और भूमिका को दर्शायापापा मेरे पापा गीत के द्वारा कक्षा 3, 4 5 के छोटे छोटे बच्चो ने परिवार के मुखिया पापा के स्नेह को बताया।

 

कक्षा 6 के भैया बहनो ने राष्ट्रीय एकता व सर्वधर्म समभाव का संदेश देकर भारत का गौरव बढ़ाया। श्रीमती सीमा श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित लकड़ी की काठी नर्सरी कक्षा के नन्हे मुन्नो ने प्रस्तुत कर, सभी को मंत्र मुग्ध कर गया। इसके बाद कक्ष 9 की  बहनो द्वारा बेटी बचाओं का संदेश देने वाला नृत्य प्रस्तुत कर सभी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया।

          कक्षा 7 के भैयाओं द्वारा अनिल सिंह के निर्देशन में प्रस्तुत नाटक बहाने बाजी ने सभी को खूब हँसाया। कक्षा 3, 4 व 5 के बच्चो द्वारा हम स्कूल चले ने शिक्षा के महत्व को दर्शाया।

 


        श्रीमती श्रद्धा सिंह द्वारा निर्देशित नाटक शहीदे आजम ने आजादी के बलिदानियो की याद दिला दी। इसके बाद राज्यों की संस्कृति को अपने में समेटे नृत्यो की श्रृंखला में कश्मीरी, भांगड़ा, गुजराती, लावनी नृत्यों को कर दर्शक झूम उठे।

        कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान जे पी सिंह द्वारा अपने अशीष वचन में कहा गया- कि यदि अभिभावक और समाज सहयोग करे तो बच्चो को और अधिक अच्छी शिक्षा दी जा सकती है। शिक्षा के साथ-साथ Skill  के प्रयोग का जिक्र नई शिक्षा नीति में है।

 

        मोबाइल के बढ़ते प्रयोगो के दुष्परिणामों को इंगित करता माइम ने इस तरफ सभी का ध्यान खीचा। ताइकांडो से अपनी रक्षा और साहसिक कार्यो को करने की प्रेरणा दी गयी। बसंत ऋतु में बंसतगीत व ब्रजगीत ने सभी को आनन्दित किया और अन्त में श्रद्धा सिंह द्वारा निर्देशित रक्त चरित्र ने सबका मनोरंजन किया।

         

        कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जी ने प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डा0 आर. के गर्ग, प्रबन्धक डा0 शैलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष श्री सचिन गुप्त, मा0 कौशल जी, ओमपाल जी, राजेन्द्र बाबू तथा गणमान्य नागरिको, अभिभावको, आर्चायो, कर्मचारियो तथा व्यवस्था में लगे सभी बन्धुओ का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम समाप्त होने की घोषणा की।