लखनऊ : राष्ट्रीय एक्यूपंचर दिवस के उपलक्ष में आज एपेक्स एक्यूपंचर सेंटर ऐंड पेन क्लिनिक में एक विशाल निशुल्क एक्यूपंक्चर चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। यह दिवस भारत में एक्यूपंचर के जनक माने-जाने वाले डॉक्टर बी.के. बसु के जन्मदिवस पर मनाया जाता है।
उक्त अवसर पर डॉ. बासु के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर की शुरुआत की गयी। शिविर में टिआंस, केवा-क्वांटम एनालाइजर द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया जिसके दौरान स्पॉन्डिलाइटिस, गठिया, माइग्रेन, लकवा तथा डिप्रेशन आदि के मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया। निर्णय के अनुसार पंजीकृत मरीजों को अगले 5 दिन निशुल्क एक्यूपंक्चर चिकित्सा प्रदान की जाएगी।
शिविर-संयोजक एवं एपेक्स एक्यूपंचर सेंटर के मुख्य एक्यूपंचर विशेषज्ञ डॉक्टर जी. पार्थ प्रतिम ने बताया कि लगभग 35 मरीजों ने पंजीकरण कराया है। कैम्प में डॉ. जयप्रकाश, डॉ. विशाल गुप्ता, सुश्री नजमा, सुश्री पिंकी, संतोष कुमार व सिद्धांत भी उपस्थित रहे।