बगैर मेहनत मशक्कत कामयाबी की उम्मीद न कर

 अपनी जहालत की नुमाइश न कर  बगैर मेहनत मशक्कत कामयाबी की उम्मीद न कर।

मिलता है जिन्दगी मे हर एक को मौका गलत तरीके से कामयाबी की कोशिश न कर।

तन्दुरस्ती कुदरत की अनमोल नियामत है तकब्बुर और लालच मे उसे बर्बाद न कर।

जिन्दगी की दौड मे कोई आगे निकलता है निकल जानेदे तु अपनी बारी आने की कोशिश कर। 

आशफाक खोपेकर