महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू हुआ निःशुल्क सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला
02.03.2022 | गो कैंपेन (अमेरिकी संस्था) के सहयोग से और हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क "सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" (Sewing Skills Training Workshop) का आरम्भ, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के इंदिरा नगर सेक्टर-25 कार्यालय में हुआ l यह कार्यशाला तीन माह (मई 2022) तक संचालित होगी l "सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" का शुभारम्भ हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी श्रीमती (डॉ०) रूपल अग्रवाल तथा रेड ब्रिगेड, लखनऊ की सुश्री उषा विश्वकर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया l
"सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" (Sewing Skills Training Workshop) में श्रीमती गुंजन शर्मा के द्वारा 27 लाभार्थियों को, 30 प्रकार के सिलाई कौशल सिखाये जाएंगे, जो कि इस प्रकार हैं: सिलाई मशीन का ज्ञान, बेबी पैंपर, एप्रन, बेबी फ्रॉक, नैक लाइन – 10 प्रकार की, स्लीव – 05 प्रकार की, कॉलर – 05 प्रकार के, तकिये का कवर, पेटीकोट – 03 प्रकार के, सलवार – 03 प्रकार के, चूड़ीदार पायजामा, स्कर्ट, सिंपल कुर्ता, अम्ब्रेला कुर्ता, कलीदार कुर्ता, प्लाजो, पैंट, गाउन, ब्लाउज – 02 प्रकार के, क्विल्टेड बैग – 02 प्रकार के तथा हाथ की कढ़ाई में सिंपल बैक स्टिच, चेन स्टिच, चिकन स्टिच, लेज़ी-डेज़ी, काज़ स्टिच, रेस स्टिच, भरवा (साटिन) स्टिच, क्रॉस स्टिच, स्पाइडर स्टिच तथा एप्लिक वर्क l
इस अवसर पर ट्रस्ट की न्यासी श्रीमती डॉ० रूपल अग्रवाल ने कहा कि, हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपने "आत्मनिर्भर भारत" को साकार करने हेतु हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रेड ब्रिगेड के साथ तथा गो कैंपेन के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट ने सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रारम्भ किया है I हमारा मानना है कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह अत्यंत जरुरी है कि देश को आधी आबादी यानी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया जाये I मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि हमारी इस पहल से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं लाभान्वित होंगी व अपने पैरों पर खड़े होकर अपनी आजीविका को व्यवस्थित करने में सफल होंगी l
इस अवसर पर रेड ब्रिगेड लखनऊ की सुश्री उषा विश्वकर्मा ने बताया कि, यह एक कोशिश है आप सभी लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए I सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला एक बहुत बड़ी बात है और सिलाई सीखना भी बहुत बड़ी बात है, क्योंकि महिलाओं के लिए सिलाई एक ज़िन्दगी की जरुरत है, इसलिए आज की परिस्थितियों में प्रत्येक महिला को सिलाई आना बहुत जरुरी है और सभी महिलाओं को सिलाई कौशल अवश्य आना चाहिए I पहले सिलाई को बहुत छोटा काम समझा जाता था I आज सिलाई बहुत मंहगी हो गयी है क्योंकि इसमें सिलाई के साथ साथ डिज़ाइन का काम सबसे जरुरी होता है और इसे सीखना बहुत जरुरी है I हम इससे घर बैठे ही छह से सात हजार रुपये हर महीने कमा सकते है और आत्मनिर्भर बन सकते है I
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 27 लाभार्थियों (महिलाओं व लड़कियों) में ममता गौतम, ज्योति गौतम, पूजा मिश्रा, शालिनी कश्यप, शिवानी, नेहा मिश्रा, शिखा, कामिनी, गीता (लक्ष्मी), नेहा नागर, प्रेमलता, रागनी राठौर, सल्लो, मालती, यशोदा, ज्योति ठाकुर, रेखा लोधी, नीतू सिंह, प्रभा देवी, मोनी देवी, शिखा त्रिपाठी, ज्योति, सोहिनी, गौरी, सहेली कश्यप तथा शशि शामिल हैं l
नोट: किसी अन्य जानकारी हेतु कृपया ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल से मोबाइल नंबर 9415020720 तथा 9415786000 पर वार्ता करना चाहें l