सिलाई कौशल से महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर - डॉ० रूपल अग्रवाल



महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू हुआ निःशुल्क सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला

 

02.03.2022 | गो कैंपेन (अमेरिकी संस्था) के सहयोग से और हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क "सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" (Sewing Skills Training Workshop) का आरम्भहेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के इंदिरा नगर सेक्टर-25 कार्यालय में हुआ यह कार्यशाला तीन माह (मई 2022) तक संचालित होगी l "सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" का शुभारम्भ हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी श्रीमती (डॉ०) रूपल अग्रवाल तथा रेड ब्रिगेड, लखनऊ की सुश्री उषा विश्वकर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया 

 

"सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला" (Sewing Skills Training Workshop) में श्रीमती गुंजन शर्मा के द्वारा 27 लाभार्थियों को, 30 प्रकार के सिलाई कौशल सिखाये जाएंगेजो कि इस प्रकार हैं: सिलाई मशीन का ज्ञानबेबी पैंपरएप्रनबेबी फ्रॉकनैक लाइन – 10 प्रकार कीस्लीव – 05 प्रकार कीकॉलर – 05 प्रकार केतकिये का कवरपेटीकोट – 03 प्रकार केसलवार – 03 प्रकार केचूड़ीदार पायजामास्कर्टसिंपल कुर्ताअम्ब्रेला कुर्ताकलीदार कुर्ताप्लाजोपैंटगाउनब्लाउज – 02 प्रकार केक्विल्टेड बैग – 02 प्रकार के तथा हाथ की कढ़ाई में सिंपल बैक स्टिचचेन स्टिचचिकन स्टिचलेज़ी-डेज़ीकाज़ स्टिचरेस स्टिचभरवा (साटिन) स्टिचक्रॉस स्टिचस्पाइडर स्टिच तथा एप्लिक वर्क l

 

इस अवसर पर ट्रस्ट की न्यासी श्रीमती डॉ० रूपल अग्रवाल ने कहा किहमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपने "आत्मनिर्भर भारत" को साकार करने हेतु हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रेड ब्रिगेड के साथ तथा गो कैंपेन के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट ने सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रारम्भ किया है I  हमारा मानना है कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह अत्यंत जरुरी है कि देश को आधी आबादी यानी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया जाये मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि हमारी इस पहल से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं लाभान्वित होंगी व अपने पैरों पर खड़े होकर अपनी आजीविका को व्यवस्थित करने में सफल होंगी l

 

इस अवसर पर रेड ब्रिगेड लखनऊ की सुश्री उषा विश्वकर्मा ने बताया कियह एक कोशिश है आप सभी लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला एक बहुत बड़ी बात है और सिलाई सीखना भी बहुत बड़ी बात हैक्योंकि महिलाओं के लिए सिलाई एक ज़िन्दगी की जरुरत हैइसलिए आज की परिस्थितियों में प्रत्येक महिला को सिलाई आना बहुत जरुरी है और सभी महिलाओं को सिलाई कौशल अवश्य आना चाहिए पहले सिलाई को बहुत छोटा काम समझा जाता था आज सिलाई बहुत मंहगी हो गयी है क्योंकि इसमें सिलाई के साथ साथ डिज़ाइन का काम सबसे जरुरी होता है और इसे सीखना बहुत जरुरी है हम इससे घर बैठे ही छह से सात हजार रुपये हर महीने कमा सकते है और आत्मनिर्भर बन सकते है I

 

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 27 लाभार्थियों (महिलाओं व लड़कियों) में ममता गौतमज्योति गौतमपूजा मिश्राशालिनी कश्यपशिवानीनेहा मिश्राशिखाकामिनीगीता (लक्ष्मी)नेहा नागरप्रेमलतारागनी राठौरसल्लोमालतीयशोदाज्योति ठाकुररेखा लोधीनीतू सिंहप्रभा देवीमोनी देवीशिखा त्रिपाठीज्योतिसोहिनीगौरीसहेली कश्यप तथा शशि शामिल हैं l

 

नोट: किसी अन्य जानकारी हेतु कृपया ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल से मोबाइल नंबर 9415020720 तथा 9415786000 पर वार्ता करना चाहें l