सपा कार्यालय पर बैठक कर सौंपी गयी जिम्मेवारियां
ललितपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर एक आवश्यक बैइक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव मौजूद रहे। बैठक में विधान परिषद सदस्य चुनाव के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही चुनाव की जिम्मेवारी न्याय पंचायत बार सौंपी गयी। निकाय प्रतिनिधियों से सम्पर्क करने की कार्ययोजना बनाकर सभी नेताओं को जिम्मेवारी दी गयी। संचालन पूर्व महासचिव गिरधारी सिंह यादव ने किया। बैठक में फूलसिंह यादव, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, रामविलास रजक, अन्नू अडजरिया, रामजीवन, यादवेन्द्र सिंह यादव, बालकृष्ण नायक, सरफराज अली, बृषभान सिंह, राजेश यादव, महेन्द्र यादव, कैलाश यादव, सुरेन्द्र गौतम, स्वामी प्रसाद यादव एड., अमर सिंह यादव, स्नातक विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह यादव, महेन्द्र प्रताप सिंह बुन्देला, आरिफ कुरैशी, शत्रुघन यादव, मेघनाथ खंगार, डा.जगमोहन, प्रभू राजपूत, प्रकाश पाल, शेरसिंह यादव, मानसिंह यादव, धनंजय यादव, जयसिंह, नीलेश झां, रामकुमार पठा, जगभान सिंह, परम कुशवाहा, प्रान सिंह, रक्षपाल सिंह, रामसिंह लोधी, राघवेन्द्र भौंड़ेले, अरविन्द यादव, अंकित रजक, डा.शिशुपाल लोधी, शिवम सेन, मजहर पठान, जयपाल सिंह, श्याम सिंह पवार, ऋतुराज निर्माही, रहीश यादव, करन रजक, मुन्नालाल रजक, दातार सिंह यादव आदि मौजूद रहे।