रि. आईएएस कुंवर फतेह बहादुर सिंह हुये समाजवादी


 समता-समानता व सामाजिक न्याय आंदोलन की लड़ाई लड़ने के साथ ही क़ानून-व्यवस्था के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करनेवाले रि. आईएएस कुंवर फतेह बहादुर सिंह जी का संग आना समाजवादी- अंबेडकरवादी आंदोलन को नयी शक्ति और ऊर्जा प्रदान करेगा। रि. आईएएस कुंवर फतेह बहादुर सिंह और पूर्व IAS चिंतामणि   हुये समाजवादी।