चित्रकूट, 7 फरवरी..कामदगिरि स्वच्छता समिति और नगर परिषद चित्रकूट के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कामतानाथ प्राचीन द्वार से लेकर सनी मंदिर तक विशाल सफाई महा अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग अधिकारी कर्मचारी स्वयंसेवी पुलिसकर्मी स्थानीय साधु संत दुकानदार स्कूली बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता अभियान में हिस्सेदारी कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत पवित्र धार्मिक नगरी से स्वच्छता का संदेश दिया .. स्वच्छता अभियान सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक चलाया गया , इसमें सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, नगर परिषद चित्रकूट, नयागांव थाना और स्वच्छता समिति चित्रकूट के पदाधिकारी स्थानीय लोगों ने अपने हाथ में बोरी लेकर कामदगिरि पर्वत में पन्नी, अगरबत्ती के खाली पड़े पैकेट अन्य गंदगी को बीन - बीन कर बोरी में एकत्र किया इसके बाद नगर परिषद चित्रकूट की कूड़ा गाड़ी वाहनों से कचरा करकट को उचित स्थान पर निस्तारित किया गया, स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर रहे तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत चित्रकूट यूपी से हुई थी वहां के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल जी की प्रेरणा से कामदगिरि स्वच्छता समिति ने परिक्रमा मार्ग व पर्वत की सफाई चालू किया इस दौरान उन्होंने नगर परिषद का सहयोग मांगा, इस पर सहर्ष मध्य प्रदेश प्रशासन ने भी स्वच्छता अभियान चलाने और पूरा सहयोग करने का निर्णय लिया, उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व जिला अधिकारी सतना आलोक वर्मा के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया कि मध्य प्रदेश क्षेत्र का संपूर्ण कामदगिरि पर्वत व परिक्रमा मार्ग को पूरी तरह से साफ स्वच्छ किया जाएगा ,, इसी स्वच्छता अभियान के तहत आज सोमवार को विशाल स्वच्छता महाअभियान चलाया गया ,, आज संख्या बल को देखते हुए एक जन आंदोलन का रूप देखने को मिला ,, उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी अभियान तभी सफल होता है जब उसमें जनभागीदारी होती है उन्होंने स्वच्छता अभियान में लगे हर वर्ग के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि समय-समय पर यह स्वच्छता अभियान जारी रहेगा,
सट्टा महा अभियान में अहमदगढ़ प्रमुख मार के संत मदन गोपाल दास जी महाराज तहसीलदार श्री नारायण सिंह थाना प्रभारी नयागांव संतोष कुमार तिवारी अतिक्रमण एवं स्वच्छता प्रभारी प्रभात कुमार सिंह स्वच्छता समिति अध्यक्ष राकेश केसरवानी महासचिव शंकर यादव भरवाया चित्रकूट के जेई विद्युत आनंद त्रिपाठी वन विभाग पर्यटन विभाग के कर्मचारी सहित सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे