झांसी / वसंत पंचमी के पावन पर्व पर साहित्यकारों द्वारा माँ सरस्वती की आराधना साधना स्तुतियों द्वारा की गयी । इस अवसर पर अहमदाबाद गुजरात के प्रख्यात कवि चन्द्र प्रकाश गुप्त 'चन्द्र' , कोंच के कवि भास्कर सिंह 'माणिक' निहाल चन्द्र शिवहरे, रामशंकर भारती , श्याम शरण नायक सत्य , राजेश तिवारी 'मक्खन' , अर्जुन सिंह चांद ने काव्य पाठ किया । संचालन भास्कर सिंह माणिक व आभार व्यक्त चन्द्र प्रकाश गुप्त चन्द्र ने किया ।
कवियों ने का माँ सरस्वती की स्तुति