व्यंग्य लेख -चुनावी भाषण ठेका कंपनी

 



-निश्चल

                सुनिए! सुनिए!! सुनिए!!! जी हाँ दोस्तो मौका है चुनाव का। हर ओर बस एक ही शोर कौन चला कुर्सी की ओर। ऐसे में आपको चाहिए होंगे झण्डे-बैनर और डण्डे जिसको बनाने के लिए लगे हुए हैं तमाम मुण्डे। ये सब तो थोक में आपको बाजार में मिल जाएगा लेकिन आपको बिना भाषण के काम नहीं चल पाएगा। आपको निश्चय ही जरूरत होगी उम्दा भाषणों की, जिसके बलबूते पे आप बरसों पुरानी काठ की हँडिया फिर से चढ़ा सकें और चुनावी आग को पटा सकें। आपकी इस समस्या को हमने सरल किया है इसलिए ही हमने चुनावी भाषण लेखन के ठेके लेने के लिए ठेकेदारी का व्यापक प्रबंध किया है। तो आप भी हमारे पास आइए। पहले खुद पटिये फिर भाषणों से जनता को पटाइये, पँफसाइये, जीत जाइये, लौट के न आइये लेकिन ये बातें कभी भी किसी को सच्ची मुच्ची न बताइये।

                बंधुओं/भगिनियों हमने तमाम ठलुआ लेखकों को इस काम पे लगाया है। जहाँ उन्हें काम मिला है वहीं आपका भी काम बनाया हैं ये लेखक-झुण्ड हर तरह के मसाले से युक्त है घर की मसालदानी से मुक्त है। ये हर ढंग-हर विद्या में पारंगत है, काम मिलने से इनके चेहरे पे भी आप जैसी रंगत है। आप आइए अपनी डिमाण्ड लिखाइए। आपको किस तरह का भाषण चाहिए। गद्य या पद्य किस विध में आप भाषण चाहेंगे। साथ ही गद्य-पद्य का मिश्रण लेने पर दोनों का अनुपात बताना है। आखिरकार जनता को आपको ही तो पटाना है, लुभाना है, सताना है। आप भाषण में दूसरी किस पार्टी की बुराई चाहते हैं यह अवश्य बताएँ। आपकी पार्टी ने यदि विकास करने की कुछ गलतियाँ कर दीं हों तो उन्हें भी भाषण में जुड़वाएँ। आजकल वैसे भी अपनी अच्छी बातें बताने की जगह दूसरी की कमियाँ बता टाँग खींचने का क्रेज है इसलिए इसका पापूलरिटी रेटतेज है।

                आप किस चीज को मुद्दा बनाएँगे, कहाँ करेंगे तोड़-फोड़, मार-तोड़ और कहाँ पर क्या बनाएँगे? क्या आप इस बार के चुनाव में कुछ नयी घोषणाएँ, नये वादे करना चाहेंगे या पिछली घोषणाओं-वादों को ही दोहराएँगे या पिफर उन्हें नए स्टाइल से पेश करना चाहेंगे।

                आपके भाषण की समय सीमा भी बताइए। शैली चाहिए नरम-गरम पूरी बेशर्मी के साथ बताइए। किस भाषण में जाति को लगाना है, किसमें धर्म को निभाना है, कहाँ करनी है सड़क-गड्ढों-नालियों की बातें, कहाँ विरोधी को कीचड़ लगाना है। सब कुछ आवश्यकतानुसार लगवाइए और हाँ भूख, गरीबी, बेरोजगारी और आतंकवाद पे अवश्य आँसू बहाइए। कौन पढ़ेगा भाषण ये जरूर बताइए चाहे तो देवनागरी लिपि में हिन्दी को इंगलिश में लिखवाइए। ताली बजवाने के लिए कुछ शेर और शायरी भी हम लगाएँगे, अतिश्योक्ति, अनुप्रास, उपमा, यमक, रूपक, उत्प्रेक्षा सभी रस-छंद, अलंकारों से भाषण को सजाइए।

                ये भाषण निश्चित ही आपको भाएगा, वोटरों को लुभाएगा, पटाएगा, बुलाएगा आपके नाम वाला बटन दबवाएगा, आपकी किस्मत को खुलवाएगा। इस सबका बहुत ही उचित मूल्य चुकाइए और हाँ आधा घण्टे के प्रत्येक भाषण के साथ पाँच झूठे वादे, दस झूठी कसमें वाला नवीनतम पैकेज हमारी ओर से मुफ्त पाइए। तो सोचिए मत। तुरन्त आइए! आइए!! आइए!!!

पता- लुच्चन कुमार रसीले

                                ठेकेदार

चुनावी भाषण लेखन ठंका कम्पनी

मतदान गली, चुनाव नगर

मो. 091-4204204202