सिर्फ विधायक बनने के लिए नहीं पिछड़े दलित वंचित वर्ग का वकील बनने के लिए लड़ेंगे लड़ाई- लौटन राम निषाद

 ‘‘कांग्रेस उम्मीदवार बनाने पर नेतृत्व के प्रति आभार, पर योगी के विरू( उम्मीदवार बनाने की अपील’’


लखनऊ 13 जनवरी, 2022। गाजीपुर 375 विधान सभा से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किये जाने पर राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव चौ0 लौटन राम निषाद ने केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया है। उम्मीदवारी घोषित होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व में जिस विश्वास के साथ चुनावी समर में उतारा है, उसपर जी जान से जुटकर खरा उतरने का प्रयास करूँगा। लौटन राम निषाद कहा कि लोक तंत्र, संविधान व सामाजिक न्याय के संरक्षण के लिए संघर्ष करते रहे है और भविष्य में करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी जाति, वर्ग, सम्प्रदाय व धर्म विशेष की पार्टी नहीं पिछड़े, दलित वंचित अकलियत सवर्ण आदि सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाली शहीदों व बलिदानियों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि 375 गाजीपुर सदर विधान सभा क्षेत्र से हम सिर्फ विधायक बनने के लिए बल्कि पिछड़े दलित, वंचित किसान मजदूर वर्ग के वकील के साथ-साथ सामाजिक व साम्प्रदायिक सदभाव के पैरोकार के रूप में चनाव लड़ेंगे। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से आग्रह किया है कि उन्हें योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उम्मीदवार बनाकर चुनावी समर में उतारा जाये तो हमें संविधान व सामाजिक अन्याय बनाम संविधान व सामाजिक न्याय समर्थक के रूप में लड़ना हमारे चरित्र और चिन्तन के अनुरूप रहेगा।
निषाद ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तब देश में सुई तक नहीं बनती थी। 35 करोड़ जनता को भर पेट भोजन के लिए खाद्यान का उत्पादन नहीं होता था। कांग्रेस पार्टी ने पंचवर्षीय योजनाओं को शुरू कर, पावर प्लान्ट, स्थापित कर व नहरों का जाल बिछाकर एवं सिंचाई संसाधनों की व्यवस्था कर अन्य उत्पादकतो को बढ़ावा देकर देश को खाद्यान के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाया। देश के विकास व तरक्की के लिए गेल, सेल, भेल, एच0ए0एल0, ओ0एन0जी0सी0, पोर्ट ट्रस्ट, कोलमाइंस, चिनी मील, काटन मील आदि की स्थापना के साथ-साथ रेलों का जाल बिछाया। ऐयरपोर्ट की स्थापना के साथ-साथ तमाम सरकारी उपक्रमों, संस्थानों को स्थापित किया। बैंको का राष्ट्रीयकरण, बी0एस0एन0एल0, एन0टी0एन0एल0, एल0आई0सी0 आदि को मजबूती प्रदान किया। जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार निजीकरण  के माध्यम से चौपट करने में जुटी हुयी है। वर्तमान में भाजपा द्वारा संविधान, लोक तंत्र व सामाजिक न्याय पर कुठाराघात किया जा रहा है।
श्री निषाद ने कहा कि स्नातक शिक्षा से ही वंचित वर्गों के सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करता आ रहा हूँ। पहलीबार प्रभारी महासचिव बहन प्रियंका गांधी, राहुल गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी व छत्तीसगढ़ के सम्मानित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के आशीर्वाद से चुनावी समर में जनादेश के लिए प्रत्याशी बना हूँ। पूरा विश्वास है कि मण्डलवाद, अम्बेडकरवाद, संविधान, राष्ट्रवाद व सामाजिक न्याय, समता, समानता व समरस्ता में विश्वास रखने वाले लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि हमारी आस्था भारतीय संविधान, डॉ0 अम्बेडकर, बी0पी0 मण्डल, कर्पूरी ठाकुर, छत्रपति साहू जी महाराज, सयाजी गायकवार, बाबू जगदेश प्रसाद कुशवाहा, ज्योतिबा फूले, राष्ट्र माता सावित्री बाई फूले, डॉ0 फातिमा शेख, पेरियार रामा स्वामी नायकर, बाबू राम चरण निषाद, राम प्रसाद अहिर, शिव दयाल चौरसिया, स्वामी ब्राह्मानन्द लोधी, स्वामी विवेकानन्द आदि महापुरूर्षों में है।