जुमलो से बयां इज्जत मोहब्बत दिखावा है.......

 जुमलो से बयां इज्जत मोहब्बत दिखावा है  सच्ची मोहब्बत को इज्जत के दिखावे की जरुरत नही पडती।

सबकुछ बराबर दिया और देता है रब,शुक अदा करने वाले को बार बार मांगने की जरुरत नही पडती।

हद से ज्यादा कंजूसी,लालच,मक्कारी से कमाई दौलत के लिए सुकुन तन्दुरस्ती आखिर ग॔वानी पडती।

इन्सानियत,मोहब्बत से जीनेवालो की दुनियावाले दिल से इज्जत करते है करवानी नही पडती।

आशफाक खोपेकर