दिया प्रेम के साथ कर्म का संदेश
अयोध्या तीर्थ के बाद मथुरा-वृंदावन को विश्व धर्म नगरी बनाए जाने की कामना भी की
लखनऊ 1 जनवरी 2022 शनिवार। विश्व को गीता के माध्यम से कर्म की शिक्षा देने वाले भगवान कृष्ण की नगरी, मथुरा और वृंदावन को, विश्व की धर्म नगरी के रूप में जल्द विकसित करने की कामना करते हुए, जे.सी.फाउण्डेशन और नर्मदेश्वर महादेव मंदिर-निराला नगर के प्रमुख अभिषेक अग्रवाल ने राधा-कृष्ण की छवि, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को नए साल के अवसर पर शनिवार 1 जनवरी को भेंट की। राजभवन में हुई इस मुलाकात में वैश्य महासभा के उपाध्यक्ष अवधेश कौशल ने कहा कि देवी राधा ने विश्व को प्रेम ही नहीं नारी सशक्तिकरण का भी संदेश दिया है।
श्री अयोध्यावासी वैश्य महासभा और मणि कुंडल सेवा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश कौशल ने युग पुरुष श्री राम भक्त महाराजा मणिकुंडल जी के जीवन पर आधारित कृति महामानव राज्यपाल को भेंट कर महाराज मणि कुंडल के प्रेरक व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी। इसके रचयिता कानपुर के उमाशंकर गुप्ता हैं। इस अवसर पर वैश्य समाज के नमन अग्रवाल और अश्वनि गुप्ता ने भी नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना की।