कानपुर देहात के युवा नेता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मोहित यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की


लखनऊ 02 जनवरी।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर कानपुर देहात के युवा नेता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मोहित यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई।

इस मौके पर संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी और महंगाई से युवा त्रस्त और बेहाल है। आज प्रदेश का युवा कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों के विकासपरक कार्यकाल को याद कर रहा है। लगातार प्रदेशभर में युवा कांग्रेस पार्टी का दामन थाम रहे है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर युवा विरोधी भाजपा सरकार का अब जाना तय है।

इस सदस्यता अभियान का नेतृत्व कांग्रेस प्रवक्ता विशाल राजपूत एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव अंबरीष सिंह गौर ने किया।