स्वामी विवेकानन्द सम्मान से सम्मानित हुए समाजसेवी

 



 गोण्डा विकासखण्ड वजीरगंज के अशोकपुर टिकिया में शान्ती फाउंडेशन के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला एवं स्वामी विवेकानन्द सम्मान समारोह का आयोजन कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए गूगल मीट पर 11 बजे से किया गया। यह कार्यक्रम में गूगल मीट ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार शाह पद्मश्री महाराष्ट्र,अति विशिष्ट अतिथि ज्ञान बहादुर पासी प्रवक्ता डायट-गोण्डा ,विशिष्ट अतिथि डॉ.विनय कंसल पर्यावरणविद दिल्ली ,मुख्य वक्ता-कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीया (सुभाषिनी) संस्कृत प्रवक्ता गौरी पाठशाला इंटर कॉलेज प्रयागराज,संचालन-श्री गया प्रसाद आनन्द,संयोजक-श्री सुनील कुमार आनन्द शिक्षक/समाजसेवी,सहसंयोजक-श्री एस बी सागर निदेशक स्वदेश,संस्थान,आयोजक-श्रीमती पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फॉउंडेशन गोण्डा कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत शान्ती फॉउंडेशन,रमेश आनन्द कोषाध्यक्ष के द्वारा विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए स्वामी जी के योगदान को बताया गया।जिसमें    चित्रकार गया प्रसाद के द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी का पोस्टर बनाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द ने बताया कि पूरे भारत से मनोज कुमार,वन्दना पटेल,विनीता कुशवाहा, डॉ मीना कौशल,जावेद क़मर, शब्बीर अली,याकूब गोंडवी,वीना आडवाणी मुम्बई,सरिता गौतम,रविन्द्र सिरोही,रीता जी,नेहा बिहार,नेपाल सिंह,मनजीत कौर,सुमन कुशवाहा ,नीरज झांसी,सुधा उपाध्याय,चन्दा कुमारी स्वर्णकार,सुनील कुमार वर्मा,बलजीत सिंह कनौजिया सहित 200 से अधिक विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षक,समाजसेवी,चिकित्सक,कृषक,सेना एवं पर्यावरण आदि के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान करने वालों को संस्था द्वारा स्वामी विवेकानन्द सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया।