लखनऊ। देश की दूसरी सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशल बैंक ने अपनी सभी सर्विस के चार्ज बढ़ा दिए है। अब शहरी और ग्रामीण इलाकों के खाताधारकों को अकाउंट में मिनिमम 10 हजार रुपये बैलेंस रखना होगा। इसके साथ ही पीएनबी ने लॉकर और चेक रिटर्न जैसी दूसरी सर्विस के लिए चार्ज बढ़ा दिया है।
15 जनवरी से होंगे लागू पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नए चार्जेंस 15 जनवरी से लागू होंगे। वहीं तिमाही आधार पर औसत बैलेंस शहरी इलाकों में 10 हजार रुपये होगा। जो कि पहले 5 हजार रुपये हुआ करता था। अगर किसी खाताधारक के अकाउंट में 10 हजार रुपये से कम बैलेंस होगा तो 600 रुपये चार्ज देना होगा। जो अभीत तक 300 रुपये हुआ करता था।