मध्यप्रदेश में अशोकनगर जिला चंदेरी और करीला में लगने वाले मेले के लिए जाना जाता है ।
इसी जिले में एक बड़ा गाँव हैं कदवाया जहाँ 11वीं शताब्दी का एक मंदिर है जिसे स्थानीय लोग मुरायता मंदिर के नाम से जानते हैं यह मंदिर स्थापत्य शैली से खजुराहो के मंदिर से मिलता जुलता प्रतीत होता है
मुरायता मंदिर मूर्तिशिल्प तथा स्थापत्य देखने का मौका था और अफसोस का विषय ये की मेरे साथ जाने बाले अधिकतर अलग अलग मित्रों ने इस बात को हर बार स्वीकारा है कि वे इस नायाब संरचना को पहली बार देख रहे हैं।जबकि वे कदवाया जा चुके होते हैं और बीजासन मंदिर भी देख चुके होते हैं।मेरा मानना है कि अशोकनगर जिले में ऐतिहासिक मूर्त्तिशिल्प और स्थापत्यकला में अगर कोई एक चीज़ है जो निर्विकल्प और अद्वितीय है तो वो है मुरायता शिल्पकला।