तकब्बुर खत्म करदेगा दोस्ती रिश्ते-नाते सारे बच सको तो बचना यारो।
नशा ये ऐसा जिन्दा रहता है इंसान,खत्म कर देता है इंसानियत ये प्यारो।
समझोता करलो हालात से तन्दुरस्ती बरकरार रहे ये याद रखना सारों।
न नसीहत है ये न सबक इस हकीकत का तजुर्बा है मुझे मेरे प्यारो।
2
उजाले मे जिस का कोई अस्तित्व नही वही चिंगारी अंधेरे मे तुरंत नजर आती है।
हिम्मते मर्दा तो मददये खुदा छोटी सी कसती भी समंदर पार कराती है।
दिमाग मे फुतुर दिल मे जलन ज़िन्दगी खुदकी जहन्नुम कराती है।
कुदरत की नियामतो का सही इस्तेमाल हर मुश्किल आसान कराती है।
3
दोस्ती से बढीया रिश्ता नही कोई दिल से जुड जाता है जान पहचान की जरूरत होती है।
हर रिश्ते को मजबूत बनाकर लुत्फ देती है दोस्ती गर खुन के रिश्तो मे ये मीली होती है।
मिसाल दोस्ती की कई देखी सुनी है,पर ये सच है दोस्ती कृष्ण सुधामा जैसी होती है।
याद रहे दोस्ती मे जात धर्म,उच निच, अमीर गरीब के फासले मीठाने की तासीर होती है।
आशफाक खोपेकर