कार्यक्रम की भव्यता में प्रधान सेवक संजय पाठक की भूमिका अहम
10 दिन के भीतर तीसरी बार किया निरीक्षण
कार्यकर्ताओं में भरा जोश
चित्रकूट। हिंदू एकता महाकुंभ के प्रधान सेवक संजय सत्येंद्र पाठक की मेहनत और लगन के कारण ही भव्य पंडाल लगभग तैयार हो गया है। पिछले 10 दिनों के भीतर तैयारियों का जायजा लेने के लिए वह तीन बार चित्रकूट का दौरा कर चुके हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने में उनकी भूमिका अहम है। निरीक्षण के दौरान वह कार्यकर्ताओं में जोश भर देते हैं जिसके कारण कार्यकर्ता दोगुने उत्साह से कार्य करते नजर आ रहे हैं।
कार्यकर्ता प्रधान सेवक संजय पाठक के है कायल
हिंदू एकता महाकुंभ मैं कार्य कर रहे कार्यकर्ता प्रधान सेवक संजय पाठक की कार्यप्रणाली के कायल हो गए। भारतीय जनता पार्टी बुंदेलखंड एवं कानपुर के मीडिया प्रभारी राम सागर चतुर्वेदी ने कहा कि हिंदू एकता महाकुंभ जैसे विशाल कार्यक्रम की देखरेख कर रहे श्री पाठक की सरलता से कार्यकर्ता गदगद हैं। उनके व्यवहार और कार्यप्रणाली से कार्यकर्ता कायल हो गए हैं। गौरतलब हो कि प्रधान सेवक संजय पाठक रविवार को कार्यक्रम स्थल का आयोजक रामचंद्र दास (जय महाराज) के साथ निरीक्षण किया। महाकुंभ में आने वाले लोगों के रहने बैठने सहित सभी प्रबंधों के इंतजामों का जायजा लिया। श्री पाठक अपनी व्यस्तता के बावजूद हिंदू एकता महाकुंभ को सफल बनाने के लिए प्रयत्नशील हैं। 10 दिनों के भीतर वह तीसरी बार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ता श्री पाठक की सरलता के कायल हो गए हैं। गौरतलब हो कि हिंदू एकता महाकुंभ की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रारंभ हो रही है। जिस का समापन संघ प्रमुख मोहन भागवत के उद्बोधन से समाप्त होगा। इस कार्यक्रम में हिंदू हितों के 12 एजेंडो पर विचार-विमर्श होगा। कार्यक्रम में किसी भी दल का हिंदू शामिल हो सकता है। महाकुंभ में पूरे देश के हिंदुओं को आमंत्रित किया गया है।