बुलंदशहर
गोलियों की आवाज से थर्राया बुलंदशहर
बसपा छोड़ RLD में शामिल हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग,चार लोगों के लगी गोली
पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस ने बसपा छोड़ कल ही रालोद का थामा था दामन,
दो बार बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं हाजी यूनुस।
बुलंदशहर कोतवाली देहात के भाई पूरा मोड़ की घटना।