देर रात सब्जी की गाड़ी में पकड़ा गया 1.6 कुन्तल गांजा, दो हिरासत में
पुलिस अधीक्षक ने दी मामले की जानकारी
ललितपुर। सर्दी के मौसम में आने वाली सब्जियों की आड़ में गैर कानूनी कार्य किये जा रहे हैं। इसकी एक वानगी बीती देर रात देखने को मिली, जब झांसी-ललितपुर हाई-वे पर एक लोडिंग गाड़ी की आकस्मिक जांच की गयी। जांच के दौरान गाड़ी में लदे फूलगोभी के बीच पांच बोरों में करीब एक कुन्तल छह किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता के साथ ही अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरोह से जुड़े दो सदस्यों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
मामले की जानकारी देते हुये एसपी निखिल पाठक ने बताया कि तालबेहट पुलिस द्वारा 01 कुंटल 06 किलो अवैध गांजा कीमती लगभग 10 लाख रुपये सहित दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान तालबेहट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक गाड़ी में भारी मात्रा में गांजा ललितपुर से झांसी जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम बम्हौरीसर के पास चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान रात करीब 9 बजे एक मैजिक लोडर गाड़ी सब्जियों से लदी हुयी ललितपुर आ रही थी। गाड़ी संख्या एमपी 16 एल 2011 की जांच की गयी। गाड़ी में भरे फूलगोभी को हटाकर जब जांच की गयी तो उसमें गांजे से भरी पांच बोरियां भी बरामद की गयी। इन बोरियों में एक कुन्तल छह किलो अवैध गांजा बरामद किया गया, जिनकी कीमत दस लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने गाड़ी से मध्य प्रदेश के जिला निबाड़ी अंतर्गत कस्बा मऊ रेलवे स्टेशन हर्ष के पास निवासी लोकेन्द्र सिंह पुत्र कल्यान सिंह एवं विजय चौहान पुत्र हरीसिंह चौहान को हिरासत में लिया है। पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि वह गांजे की खरीद फरोख्त करते हैं और यह गांजा झांसी में बेचने के लिए जा रहे थे बताते चलें कि जिले में अवैध गांजा एवं कच्ची शराब का कारोबार जनपद में कुटीर उद्योग की तरह अपने पैर पसार चुका है और युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में फसती जा रही है नशे की गिरफ्त में आकर युवा अपराध आत्महत्या जैसे कृत्यों को करने से भी नहीं चूकते इस कारोबार को शहर के विभिन्न ठिकानों पर अंजाम दिया जाता है देखने वाली बात यह है कि यह कार्रवाई सिर्फ सफेद हाथी बन कर न रह जाए पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ तालबेहट पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 207 एमवी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गांजा पकडऩे वाली टीम में यह थे शामिल
निरीक्षक संजय गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना तालबेहट, उ.नि. वीरेन्द्र सिंह थाना तालबेहट, उ.नि. मनोज कुमार मिश्रा, थाना तालबेहट, उ.नि. कृष्णकुमार थाना तालबेहट, हे.का.सतपाल सिंह, थाना तालबेहट, का.1054 सूरज सिंह, थाना तालबेहट, का.1182 सुनील कुमार थाना तालबेहट, का.1183 हेमन्त सिंह थाना तालबेहट, का.1089 मनीष कुमार थाना तालबेहट, रि.का.महिपाल सिंह थाना तालबेहट, हे.का.चा. कुंवर सिंह थाना तालबेहट आदि शामिल रहे।