कोरी एवम लोधी समाज के सैकड़ो लोगों ने कांगेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
लखनऊ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की जनता के मुद्दों पर किये जा रहे अनवरत संघर्ष से प्रभावित होकर कोरी एवम लोधी समाज के सैकड़ो लोगों ने कांगेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करनेे वालोे में रचना वर्मा एवं श्री बृजेश कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में श्री बेनी प्रसाद शाक्य, श्री बेनी प्रसाद शाक्य (पूर्व राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज, श्री राम नरेश शाक्य श्री सुनील कुमार शाक्य, श्री सुशील कुमार शाक्य, श्री अमित कुमार, श्री संजय कुमार, श्री जय सिंह लोधी, एडवोकेट एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अपना दल जनपद हमीरपुर के नेतृत्व में, श्री दृगपाल लोधी, श्री बृजकिशोर लोधी, श्री अरूण कुमार एडवोकेट, श्री राजेन्द्र सिंह लोधी, श्री संतराम, श्री अजय राज इत्यादि ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश सचिव, एवं प्रभारी जनपद हमीरपुर डॅा. मनोज तिवारी पूर्व अध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय, श्री अजहर, फैज खान, प्रदेश उपाध्यक्ष, विधि सेल श्री संतोष त्रिपाठी पूर्व राष्ट्रीय सचिव (यूथ), श्री अंशु अवस्थी प्रवक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्री पिंटू शुक्ला पूर्व अध्यक्ष (यूथ), श्री बी.पी. सिंह सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।