श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल का जत्था आज रवाना होगा मथुरा


घण्टाघर पार्क, अमीनाबाद से छह दिसम्बर को सुबह नौ बजे निकलेगें कार्यकर्ता
लखनऊ। श्रीकृष्ण जन्मभूमि में कारसेवा की घोषणा करने वाली श्रीकृश्ण जन्मभूमि मुक्तिदल सरकार की रोक और उनके प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद भी सख्त तेवर अपनाये हुये है, और कार्यकर्ताओं का एक दल कल छह दिसम्बर की सुबह नौ बजे मथुरा रवाना हो रहा है। यह दल घण्टाघर पार्क अमीनाबाद स्थित श्री श्री 108 ब्रह्मेश्वर महादेव, शनि देव मंदिर से रवाना होगा। आज यहां पाण्डेयगंज स्थित रामेष्वरम हनुमान मन्दिर में श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास मुक्ति दल के राष्ट्रीय सह प्रमुख गौरव ने बताया कि मुक्तिदल सरकार की तानाशाही रवैये के आगे झुकने वाला नहीं है और उसके कार्यकर्ता हर हाल में मथुरा पहुंचकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंच कर वहां मुगलकालीन आततायियों के द्वारा स्थापित अतिक्रमण ईदगाह को हटाने का संकल्प लेगी। श्री वर्मा ने बताया कि दल के कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों से मथुरा पहुंच रहे है, जबकि कल सुबह लखनऊ से दल रवाना होगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। श्री वर्मा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निषाना साधते हुये कहा कि प्रदेष सरकार के इषारे पर प्रशासन ने बीते दिनों मुक्तिदल के राष्ट्रीय प्रमुख राजेशमणि त्रिपाठी को गिरफ्तार मुक्तिदल के अन्य लोगों का मनोबल तोड़ने की कोश्शि की, लेकिन उनकी यह कोशिश नाकामयाब साबित हो रही है, क्योंकि मुक्तिदल के कार्यकर्ता और जोश खरोश के साथ मथुरा पहुंच रहे है। कल छह दिसम्बर के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये श्री वर्मा ने कहा कि न्यास के लगातार मथुरा कूँच को लेकर हिंदूवादी नेताओं की धरपकड़ जारी है, मैं भाजपा सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ही हिंदू धर्म का ठेका ले रखा है या कोई हिंदू नेता राम मंदिर के श्री कृष्ण मंदिर के काशी विश्वनाथ की बात नहीं कर सकता अगर वह बात करेगा तो उसको जवाब बर्बरता पूर्वक सरकार का पुलिस प्रशासन जेल में छोड़ देगा। श्री वर्मा ने कहा कि पीएम कहते थे राम राज आएगा राम राज आएगा, क्या यही रामराज आया है जब एक हिंदूवादी हमारा प्रदेश का मुखिया है और जो हिंदू की आवाज उठा रहा है उसको जेल में एक अपराधी के तौर पर जा रहा है हिंदुओं के साथ अन्याय है पूर्व की सरकारों में हिंदुओं पर अत्याचार होता यही भाजपा और उनके नेता कपड़े फाड़कर विधानसभा में चिल्लाते थे कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा मंदिर नहीं बन रही है जो मंदिर जा रहा है उसके दर्शन नहीं करने जा रहे हैं आज क्या हो रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव मोहित मिश्रा ने कहा कि कंगना रानौत के मथुरा जाने पर कोई 144 नही कोई रोक टोक नही क्या वही हिन्दू है हम नही है और भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या कहते हैं अयोध्या तो झांकी है काशी मथुरा बाकी है तो भाजपा के नेता असली हिंदूवादी हैं वो राम मंदिर की बात करें तो हिंदू वादे कृष्ण मंदिर बात करते हिंदूवादी अगर कोई हिंदू नेता राम मंदिर के श्री कृष्ण मंदिर के काशी विश्वनाथ की बात करता है और मुक्त कराने का कार्य करता है संघर्ष करता तो क्या वह अपराध कर रहा है। इस कार्यक्रम में उपस्थित गौरव वर्मा, मोहित मिश्रा, सौराष्ट्र, राजन, मनीष, सोनू, श्यामू एवम आदि लोग उपस्थित रहे