लखनऊ 08 दिसम्बर 2021 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को ‘‘दिव्य काशी भव्य काशी‘‘ अभियान के तहत प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। राजधानी के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पश्चिम मंडल 1 स्थित रामजानकी मंदिर में उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर की साफ सफाई में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से काशी के पुराने गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है। 13 दिसंबर को उनके कर कमलों द्वारा काशी विश्वनाथ धाम में बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया जा रहा है। जिसके तहत 12 दिसंबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री अमित वाल्मीकि ने बताया कि उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिजनौर, प्रदेश महामंत्री व अभियान प्रभारी श्री अश्वनी त्यागी ने मेरठ, प्रदेश महामंत्री श्री गोविन्द नारायण शुक्ल बाराबंकी में स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
बताया कि प्रदेश में 1918 मंडलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें स्थानीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। 12 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में सभी सांगठनिक मंडलों के मठ, मंदिरों, आश्रमों व धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।