वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र द्विवेदी का लंबी बीमारी के बाद कल शाम मुंबई में निधन

 वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र द्विवेदी का लंबी बीमारी के बाद कल शाम मुंबई में निधन हो गया। वह लगभग 85 वर्ष के थे। उनके निधन पर पत्रकारों ने शोक व्यक्त करते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया है ।

स्वर्गीय द्विवेदी के भतीजे और राष्ट्रधर्म पत्रिका के पूर्व संपादक वीरेश्वर द्विवेदी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, कानपुर देहात के राजपुर कस्बे के मूल निवासी स्वर्गीय द्विवेदी हिंदुस्तान समाचार के मुख्य संपादक के तौर पर दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, कटक में लंबे समय तक अपनी सेवा प्रदान करने के साथ ही राष्ट्रीय सहारा सहित विभिन्न प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं देते रहे।
सन 1960-61 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के तौर पर उन्होंने सीतापुर जनपद में अपने दायित्वों का निर्वाह किया ।
स्वर्गीय द्विवेदी की पुत्री मनीषा और पुत्र रोहित मुंबई में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपना योगदान कर रहे हैं, वहीं दूसरे पुत्र अमित अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वर्तमान में स्व. द्विवेदी की पत्नी सविता द्विवेदी परिवार जनों के साथ मुंबई में उनकी देखभाल कर रहीं थीं।