स्मार्टफोन पाकर खिल उठे आशा कार्यकर्ताओं के चेहरे


प्रदेश डिजिटलाइजेशन की ओर अग्रसर :रामरतन कुशवाहा

ललितपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ से प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन प्रदान किए जाने की शुरुआत की। इसका सजीव प्रसारण विकास भवन में देखा गया। इसके साथ ही जिले की 22 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन देकर इसकी शुरुआत की गई। विकास भवन में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि शासन ने योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। इसके तहत आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल एप्लीकेशन से जोड़ दिया गया है, इससे उन्हें कागजी कार्रवाई से छुटकारा मिल गया है, साथ ही पारदर्शी कामकाज को भी बढ़ावा मिलेगा। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर कर रही है। पहले संगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ भी मोबाइल एप्लीकेशन से जोड़ा गया। अब आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल दिए जा रहे हैं। इससे रियल डाटा से समीक्षा आसान हो जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जीपी शुक्ला ने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ होती हैं। कोरोना काल में आशा कार्यकर्ताओं ने बेहतर काम किया है। कोरोना का नया नए वैरिएंट देश में दस्तक दे चुका है, ऐसे में आशा कार्यकर्ता निगरानी समितियों में सक्रियता से कार्य करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लगवाएं। इस स्मार्ट फोन मिलने से उनका काम सहूलियत भरा हो जाएगा। डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) गणेश ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं को 750 के स्थान पर 1500 रुपए प्रति भत्ता प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मोबाइल में एमडीएम (मास्टर डाटा मैनेजमेंट)के माध्यम एप्लीकेशन डाउनलोड किए जा सकेंगे। इससे आशाएं रिपोर्टिंग,मानदेय, बिल बाउचर जमा कर सकेंगी। आशा कार्यकर्ता अब तक जो काम कागज पर करती थीं, वह अब स्मार्ट फोन के माध्यम से करेंगी। स्मार्ट फोन से आशाओं के काम में दक्षता आएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में 1000 आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल वितरित किए। इसके पश्चात राज्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में मौजूद 22 आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल वितरित किए। इसी तरह ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल का वितरण किया गया। कुल मिलाकर चार ब्लाक व शहर में तीन आशा कार्यकर्ताओं को 477 मोबाइल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में एसीएमओ डा.डीसी दोहरे, डीपीएम राजिया फिरोज, डीडीएम सुरेंद्र, सभी ब्लाक के डीसीपीएम भी उपस्थित रहे। गदनपुर की आशा वर्कर ममता, इमलिया की आशा वर्कर चांदनी का कहना है कि स्मार्ट फोन सरकार की अच्छी योजना है। इससे उनके काम में सहूलियत आएगी। 
इन ब्लाकों में हुआ वितरण
ब्लाक जखौरा में 136, ब्लाक मड़ावरा में 115, ब्लाक महरौनी में 142, ब्लाक तालबेहट में 81 व शहर क्षेत्र में 03 आशाओं को मिले स्मार्ट फोन।