राज्यमंत्री सुनील भराला की तीसरी कोरोना रिपोर्ट आयी नेगटिव, जनता का किया आभार व्यक्त
*मेरठ :- राज्यमंत्री सुनील भराला की तीसरी कोरोना रिपोर्ट आयी नेगटिव, जनता का किया आभार व्यक्त---* उत्तरप्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व दर्जा स्तर राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला की तीसरी कोरोना रिपोर्ट नगेटिव आयी है जिसके बाद राज्यमंत्री सुनील भराला ने प्राथना करने वाले सभी समर्थक , कार्यकर्ताओं व अपनो का किया आभार व्यक्त किया है , सुनील भराला ने कहा कि में आप सभी की दुआओ से पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अब में 24 घण्टे कोरोनाकाल मे जरूरतमंदों ,श्रमिको व समस्त जनता की सेवा करूँगा, जिसकी जितनी मदद हमसे हो पाएगी वो समय पर की जाएगी साथ राज्यमंत्री ने मेरठ सहित प्रदेश की जनता से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते सभी कोरोना नियमो का पालन करे व घर रहे सुरक्षित रहे, जल्द ही ये कठिन समय दूर होगा।