लखनऊ में 26 दिसम्बर रविवार को लड़की हूँ लड़ सकती हूँ मैराथन
लखनऊ में 26 दिसम्बर रविवार को लड़की हूँ लड़ सकती हूँ मैराथन 5KM प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेता लड़कियों को स्कूटी, और क्रम संख्या 4 से 25 तक की विजेताओं को स्मार्ट फोन और क्रम संख्या 100 तक विजेताओं को फिटनेस बैंड एवं अन्य सभी के लिए सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगें, प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निशुल्क पंजीकरण फार्म प्रदेश कांग्रेस कार्यालय नेहरू भवन पर श्री अवनीश से ( Mo- 8368408358 ) संपर्क कर जमा कर सकते हैं।