सदियों बाद योगी आदित्यनाथ जैसे कर्मयोगी मुख्यमंत्री पैदा होते है -डा0निर्मल

 

 


लखनऊ 3 दिसम्बर 2021  0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन डा0 लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा है कि राज्य कर्मचारी सरकार और समाज में बड़ी भूमिका निभाते हैंइसलिए भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में उनकी बड़ी भूमिका होनी चाहिए। डा0 निर्मल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार उ0प्र0 में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में कोई दंगा नहीं हुआभ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार हुआ जिसके कारण नियुक्तियों में पारदर्शिता आईस्थानान्तरण उद्योग बन्द हो गयागुण्डे माफियाओं का आतंक समाप्त हुआ तथा गरीब और हाशिए के समाज के लोगों के चेहरे पर विभिन्न योजनाओं के कारण आज खुशी दिख रही है। 

      डा0 निर्मल आज राजकीय आप्टोमेटिस्ट एसोसिएशन के राज्य अधिवेशन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। डा0 निर्मल ने कहा कि सदियों बाद योगी जैसे कर्मयोगी शासक बनते हैं और यह उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है। डा0 निर्मल ने कहा कि समाजवादी पार्टी का नाम बदल कर परिवारवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का नाम बदलकर दौलतवादी पार्टी कर देना चाहिए।  डा0 निर्मल ने कहा कि आज पूरा दलितवंचितगरीब भाजपा के साथ है क्योंकि आवाससौभाग्यउज्वलाआयुष्मानस्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं के अस्सी से नब्बे प्रतिशत लाभार्थी दलितवंचित और गरीब लोग हैं।

      डा0 निर्मल ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी प्रदेश और देश के विकास में योगदान दें और लोकतंत्र की पवित्र धारा को समर्थन दें।  उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष और संघ के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे उनके पद को राजपत्रित करनेवेतनमान संशोधित करने तथा केन्द्र के समकक्ष शैक्षिक योग्यता करने की मांग को मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखेगे।  उन्होंने यह भी कहा कि दशकों से चल रही कर्मचारी कल्याण बोर्ड की मांग भी वे उच्च स्तर पर रखेंगे।

      संस्था के अध्यक्ष श्री सर्वेश पाटिल एवं वहां उपस्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश रावत जी का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया।