स्वच्छता संवाद



आज शंकर बाग़ उद्यान (मरीमाता क्षेत्र) मे सभी वरिष्ठ नागरिकों के साथ स्वच्छता संवाद किया गया। स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर  डॉ. पुनीत द्विवेदी जी , शंकर बाग़ रहवासी के वरिष्ठ नागरिक उदय गोलवंकर जी व अरविन्द जावड़ेकर , जनप्रतिनिधि माधुरी  जायसवाल  जी, झोनल अधिकारी  बसंत गोगड़े  जी द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा  की गयी। 


1)शहर की स्वच्छता मे परिवर्तन 

2)कचरा संग्रहण  की सुविधाएं 

3)स्वच्छता व  कचरे के प्रति व्यवहार  परिवर्तन 

4)खुले मे शौच के प्रति नागरिकों मे जागरूकता 

5)शौचालय मे सफाई  के प्रति जागरूकता 

6)सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के प्रति  जागरूकता 

7)प्लास्टिक  प्रतिबन्ध 

8)वायु प्रदुषण (AQI) के प्रति जागरूकता। 


शंकर बाघ रहवासियों को ‘6 बिन हर दिन’ के महत्व के बारे मे समझाया गया। इसी के साथ रहवासियों ने सफाई व  वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने सुझाव दिए।