योगी सरकार की ज़ीरो टॉलरन्स की नीति में अपराधी खुद चलकर आते हैं थानों में आत्मसमर्पण करने


ताज़ा मामला आज लखनऊ का है जहां CP DK ठाकुर की सख़्त कार्यप्रणाली से अपराधियों में खौंफ बरकरार है,लखनऊ पुलिस के डर से दूसरे थाने में कातिल ने किया सरेंडर। प्रेमिका ने ही रची थी रजनीश के कत्ल की साजिश।  छुटकारा पाने के लिए युवती ने प्रेमी को घर बुलाकर भाई और पिता के साथ उतारा था मौत के घाट।