बनें यूपी की आवाज’ जिला प्रवक्ता चयन अभियान के अंतर्गत लखनऊ मंडल की आयोजित परीक्षा के परिणाम आज घोषित

 लखनऊ 28 नवम्बर


‘बनें यूपी की आवाज’ जिला प्रवक्ता चयन अभियान के अंतर्गत लखनऊ मंडल की आयोजित परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लखनऊ स्थित मुख्यालय से परीक्षा परिणाम जारी करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने चयनित अभ्यर्थिंयों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि क्षमता एवं योग्यता के आधार पर चयनित अभ्यर्थी कांग्रेस पार्टी की सोच एवं विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और जनता की आवाज को मीडिया में बुलन्द करेंगे। मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन पंकज श्रीवास्तव ने भी चयनित अभ्यर्थिंयों के उज्जवल भविष्य की बधाई दी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद उन्नाव में राजीव रत्न राजवंशी प्रवक्ता एवं उरूसा राणा को मीडिया विभाग के को-ऑर्डिनेटर चयनित हुए हैं। जनपद लखनऊ में प्रदीप कुमार तिवारी प्रवक्ता एवं नकी रजा को-ऑर्डिनेटर चयनित हुए हैं।जनपद सीतापुर में पुष्पेंद्र सिंह चौहान प्रवक्ता एवं आशुतोष बाजपाई कोऑर्डिनेटर चयनित हुए हैं। जनपद हरदोई में रिजवानुलहक प्रवक्ता एवं श्याम प्रकाश त्रिपाठी को-ऑर्डिनेटर चयनित हुए हैं। रायबरेली में शाबिस्ता एवं सौरभ शुक्ला को-ऑर्डिनेटर चयनित हुए हैं। लखीमपुर खीरी में अमित गुप्ता प्रवक्ता एवं इम्तियाज़ अली खान कोऑर्डिनेटर चयनित हुए हैं।